मिडिया अध्ययन का सातवां संस्करण
2021-10-07नेपाल के विभिन्न सञ्चार माध्यम, उस में कार्यरत पत्रकार तथा कर्मचारी एवं समग्र सञ्चार माध्यम के बारे में खोज-अनुसन्धान करकें हरेक साल प्रकाशित होनेवाले मिडिया अध्ययन का सातवां संस्करण बाजार में आया है । मार्टिन चौतारी द्वारा प्रकाशित यस पुस्तक की इस अंक में पत्रिका विक्रेता (हकर) सम्बन्धी गौरव केसी द्वारा लिखित अनुसन्धानमूलक लेख, पत्रकार हरिबहादुर थापा द्वारा लिखित 'भ्रष्टाचारविरुद्ध छापा रिपोर्टिङ' सम्बन्धी लेख, अच्युत अर्याल द्वारा लिखित 'नेपाली छापामा तिब्बती शरणार्थीको कभरेज' मुख्य आकर्षण के विषय है ।
इसीतरह वीरगन्ज और कैलाली में सञ्चालित रेडियो सम्बन्धी खोज रिपोर्ट, पत्रकार महासंघ के संस्थागत विकास के लिए पत्रकार विनोद ढुंगेल द्वारा लिखे गए अवधारणापत्र भी पुस्तक में समावेश है । ढुंगेल के अवधारणापत्र ने सञ्चार माध्यमों को विकास के लिए सकारात्मक मार्गदर्शन किया है, यस विश्वास कर सकते है । इसीतरह चर्चित कार्टुनिष्ट बात्स्यायन के संस्मरण तथा नेपाली टेलिभिजन में कार्यरत पत्रकारों की दयनीय आर्थिक अवस्था के बारे में भी संस्मरणात्मक लेख जरनल में प्रस्तुत है ।
हिमालिनी, १६ भदौ २०६९, पृ. २४, वर्ष १५, अंक १